What is Font.: फॉण्ट के प्रकार ?
फोंट्स के प्रकार?
Serif Type Styles:-
- Old Style
- Transitional
- Neoclassical & Didone
- Slab
- Clarendon
- Glyphic
- Grotesque
- Square
- Humanistic
- Geometric
- Formal
- Casual
- Calligraphic
- Blackletter & Lombardic
- Grunge
- Psychedelic
- Graffiti
फॉण्ट आपके डिजाईन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है |
वो कैसे, फॉण्ट से आप किसी भी डिजाईन का एक स्टाइल सेट करते हो|
फॉण्ट का ही हिस्सा है टाइपोग्राफी, यूँ कहिये अगर फॉण्ट बाप है तो टाइपोग्राफी बेटा |
फॉण्ट है तो टाइपोग्राफी है, दोस्तों! क्युकी फॉण्ट को अलग - अलग तरीके से अगर हम देख पाते है तो वो है टाइपोग्राफी की बदोलत||
टाइपोग्राफी एक आर्ट है कला है दोस्तों! आप किसी भी ग्राफ़िक को कैसे दिखाते हो|
फॉण्ट कैसे लिखते हो और लिख कर किसी यूजर या सामने वालो को अपनी और कैसे आकर्षित करते हो |
कुछ ही फॉण्ट देखने के बाद आपको याद रहता है, कुछ फॉण्ट तो आप देखने के बाद भूल ही जाते है,
ये क्यों होता है दोस्तों! क्युकि कुछ फॉण्ट बहुत ही यूनिक होते है सबसे अलग होते है जो आपके माइंड में एक अलग प्रकार का मेसेज छोड़ जाते है |और हमारे दिमांग में बैठ जाता है |
डिजाईन प्रोजेक्ट में टाइपोग्राफी का एक सही इस्तमाल करना बहुत ही जरूरी होता है |
अगर टाइपोग्राफी डिजाईन में खराब होगी तो हो सकता है कि जो मेसेज हम देना चाहते हो वो न पहुंचे |
टाइपोग्राफी करने से पहले किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -
टाइपोग्राफी करते समय कंट्रास्ट का बहुत ही ध्यान रखते है दोस्तों!
जैसे- वाइट सरफेस पर ब्लैक कलर फॉण्ट और ब्लैक सरफेस पर वाइट कलर फॉण्ट,
ये माइंड में पहले से ही लेकर चलना होता है एक टाइपोग्राफर को फॉण्ट हर एक सरफेस
पर अच्छी तरह से विसिब्ल हो ताकि यूजर को आसानी हो, पढने में या समझने में किसी
भी डिजाईन को, जिससे मेसेज उस व्यक्ति तक पहुंच सके, जिस रीज़न से आपने डिजाईन को क्रिएट किया है|
जैसे- वाइट सरफेस पर ब्लैक कलर फॉण्ट और ब्लैक सरफेस पर वाइट कलर फॉण्ट,
ये माइंड में पहले से ही लेकर चलना होता है एक टाइपोग्राफर को फॉण्ट हर एक सरफेस
पर अच्छी तरह से विसिब्ल हो ताकि यूजर को आसानी हो, पढने में या समझने में किसी
भी डिजाईन को, जिससे मेसेज उस व्यक्ति तक पहुंच सके, जिस रीज़न से आपने डिजाईन को क्रिएट किया है|
दोस्तों! अब मैं आपको बता देता हूँ कि फॉण्ट कितने प्रकार के होते है |
वैसे आप अच्छी तरह से तो समझ ही गये होंगे,
अगर नही तो कोई बात नही मैं आपको समझाने की कोशिश करता हूँ|
- सेरिफ फॉण्ट
- सेंस सेरिफ फॉण्ट
- स्क्रिप्ट फॉण्ट
- डेकोरेटिव फॉण्ट
सेरिफ फॉण्ट - इस फॉण्ट को समझना आसान है, सेरिफ फॉण्ट को रॉयल फॉण्ट भी बोलते है दोस्तों!
सेरिफ फॉण्ट के एंड में हर करेक्टर के आखरी में पूछ जैसा आपको नुकीला दिखाई देगा |
जैसे आप जरुर परिचित होंगे Times New Roman फॉण्ट से दोस्तों!
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया पेपर की हैडलाइन अगर आप देखे गे तो उसमे सेरिफ फॉण्ट ही यूज़ हुआ है |और भी बहुत उधाहरण है -
एक टाइम के बाद आप को धीरे धीरे जानकारी हो जाएगी | कौन सी जगह कौन सा फॉण्ट प्रयोग में लाया गया है |
सेरिफ फॉण्ट के एंड में हर करेक्टर के आखरी में पूछ जैसा आपको नुकीला दिखाई देगा |
जैसे आप जरुर परिचित होंगे Times New Roman फॉण्ट से दोस्तों!
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया पेपर की हैडलाइन अगर आप देखे गे तो उसमे सेरिफ फॉण्ट ही यूज़ हुआ है |और भी बहुत उधाहरण है -
एक टाइम के बाद आप को धीरे धीरे जानकारी हो जाएगी | कौन सी जगह कौन सा फॉण्ट प्रयोग में लाया गया है |
सेंस सेरिफ़ फॉण्ट - दोस्तों! जो हमारा दूसरा फॉण्ट है वो है सेंस सेरिफ फॉण्ट आप ये फॉण्ट रोज देखते होंगे, बहुत ही इजी फॉण्ट है| Arial, Open-Sans etc. हिंदुस्तान टाइम्स न्यूज़ पेपर की हैडलाइन में सेंस सेरिफ़ फॉण्ट प्रयोग में लाया गया है |
स्क्रिप्ट फॉण्ट- दोस्तों इस फॉण्ट को हम लोग ुसस्स जगह उसे करते है जहा प्यार, सॉफ्ट, कोमल की बात हो,
डेकोरेटिव फॉण्ट - दोस्तों! डेकोरेटिव फॉण्ट न तो सेरिफ फॉण्ट है और न ही सेंस सेरिफ! यह है कस्टमाइज
दोस्तों अब आप लोग समझ गए हॉंग़े की आप सभी के लिए ये टीपोग्राफी कितना जरुरी है||
Tags:
fonts